अपराधों पर अंकुश लगाने कितना कारगर साबित होगा पुलिस का यह नायाब तरीका
– ईमानदारी से कार्रवाइयां हुई तो अपराध पर लगेगा अंकुश
मध्यप्रदेश। प्रदेश में अंकुश लगाने और नशे कारोबार को ध्वस्त करने सहित आमजनों की बीच पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश भर में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालयों से लेकर सभी थानों में पुलिस ने दरबार लगाया हुआ है। आज थानेदार से लेकर जिला पुलिस कप्तान तक आमजनों की पफरियाद सुबह 11 बजे से सुन रहे है और 2 बजे तक सुनेंगे। आमजनों की फरियादों पर त्वरित कार्रवाइयां भी होंगी। यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में माफिया पर लगाम नहीं लगने के कारण से नशा कारोबार, सूदखोरी, जमाखोरी, मिलावट खोरी एवं अन्य अपराधों में हो रही बढोत्तरी को देखते हुए पुलिस अब इन पर लगाम कसने की तैयारी में नजर आ रही है। इसी के चलते प्रदेश भर में मंगलवार को पुलिस आमजनों की समस्याओं को सुन रही है, वहीं पीडितों के आवेदन भी ले रही है। इससे कई ऐसे मामले उजागर होंगे जो या तो थानों तक पहुंच ही नहीं पाते है या पिफर उचित कार्रवाइयों के अभावों में दब जाते है।
सूदखोरों पर लगेगी लगाम
प्रदेश में नशे के कारोबार के बाद यदि कुछ पफल पफूल रहा है तो वह है सूदखोरी और सूदखोरी से कई अपराधों का जन्म हो रहा है। कई पीडितों के ब्याज के नाम पर भारी भरकम राशि वसूल की जाती है। हालांकि प्रदेश् में सूदखोरों के खिलापफ बीते दिनों से प्रशासन द्वारा प्रदेश भर में लगातार कार्रवाईयां कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी तक 200 से अधिक सूदखोरों के खिलापफ कार्रवाई हो चुकी है।
आमजनों का बढेगा भरोसा
प्रदेश में पुलिस पर कई बार यह आरोप भी लगते रहते है कि पुलिस द्वारा उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इस कारण से आमजन और पीडितों में हताशा बढती है और दबंगों और गुंडों के हौसलों में और इजापफा होता है। अब पुलिस थाना स्तर पर ही सुनवाई कर रही है। इससे पीडति पुलिस को बेहतर ढंग से अपनी आपबीती सुना सकेंगे यदि कार्रवाईयां ईमानदारी से होती है तो आमजनों का भरोसा पुलिस में और बढेगा।