Madhy Pradesh

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, भोले की शारण में बीजेपी विधायक

 

  ( नितिन ठाकुर )

 

मध्यप्रदेश। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस सरकार के बहुमत परीक्षण मामले की सुनवाई चल रही है। कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों को कार्ट से अपने अपने पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है। इस बीच सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्रेसेस रिसॉर्ट में बीते चार दिन से ठहरे बीजेपी के 106 विधायक रिसॉर्ट में बने शिव मंदिर में भगवान भोले की शरण में है। सुबह से इस मंदिर में कई विधायक नियमित से पूजा से पृथक विशेष आराधना कर रहे है। मंदिर में कई विधायकों ने भगवान भोले से प्रार्थना कर कोर्ट के निर्णया अपने पक्ष में आने की उम्मीद जताई है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के 22 विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने सरकार को अल्पमत होने का दावा कर बहुमत परीक्षण की मांगी राज्यपाल से की थी। राज्यपाल लालजी टंउन ने स्पीकर को 16 मार्च को विधानसभा में बहुमत परिक्षण करवाने के निर्देश दिए थे। 16 मार्च को स्पीकर ने राज्यपाल के अभिभाषण के ठीक बाद सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। स्पीकर के इस निर्णय के खिलाफ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बीजेपी के अन्य 9 नेताओं ने भी कोर्ट में इस मामले में याचिका दयार की है। वहीं कांग्रेस के बागी विधायकों ने भी याचिका दयार की है। सभी याचिका पर इस समय कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कांग्रेस,बीजेपी और बागी विधायकों के वकील अपनी दलीलें जज के समक्ष रख रहे है।

— सत्य की जीत होगी : शिवराज सिंह

बुधवार को ग्रेसेस रिसॉर्ट बीजेपी विधायकों से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का हम आदर करते हैं सत्य की जीत होगी, सत्य की विजय होगी हमे पूरा विश्वास है। उन्होनें कहा कि उन्हें उम्मीद है कोर्ट का निर्णय उनके पक्ष में आएगा।

Related Articles

Back to top button