Madhy Pradesh

कहीं पकौड़ा तल रहे तो कहीं भीख मांग रहे शिवराज के कर्मचारी

भोपाल। वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी है, कर्मचारियों ने हड़ताल के पांचवे दिन सड़क पर भीख मांगकर अपना विरोध जताया, उनका कहना है कि वे कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसके बाद भी उन्हें वेतन विसंगति से जूझना पड़ रहा है।

प्रदेश का कर्मचारी वर्ग सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयात कर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कर्मचारी कहीं पकौड़े तलकर तो कहीं सड़क पर भीख मांगकर प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर डटे हुये हैं, रविवार को इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर भीख मांगकर अपना आक्रोश जताया।

स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है, कि वह लंबे समय से वेतन विसंगति की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन शासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार से कर्मचारियों का कहना है कि, अगर इसके बाद भी उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वह आगामी दिनों में काम बंद कर हड़ताल करेंगें, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

Related Articles

Back to top button