सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाकर और बढ़ाई महंगाई – कमल नाथ
भोपाल । प्रदेश में पहले से ही जनता महंगाई से त्रस्त है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही है। रसोई गैस, खाद्य सामग्री और सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। सरकार महंगाई से राहत देने की जगह उसमें और बढ़ोतरी करती जा रही है। अब बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की दरो में औसतन 2.64 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जबकि, हमारी सरकार ने उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया था। हकीकत यह है कि जब से प्रदेश में शिवराज सरकार आई है, तब से आम उपभोक्ताओं को हजारों रुपये के बिल थमाये जा रहे हैं और अब तो बिजली दरों में भी वृद्धि कर दी। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। प्रदेश में अब स्थिति यह हो गई है कि दूध, बिजली और अनाज महंगा हो गया है, जबकि शराब सस्ती हो गई है। भाजपा का एक भी नेता इस पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। यही वजह है कि कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया है। इसमें प्रदेशवासियों को बताएंगे कि किस तरह सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी चरम पर है, नौजवान जब नौकरी के लिए परीक्षा देने जाते हैं तो उसमें अनियमितता की जाती है। गौरतलब है कि इन दिनों पीईबी द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र का स्क्रीन शॉट वायरल होने और आरक्षक भर्ती परीक्षा में कथित धांधली का मुद्दा लगातार गरमा रहा है।