अच्छी पहल : पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया को लोगों तक जानकारी पहुंचाने का माध्यम बनाया
( अनुराग शर्मा )
सीहोर। कोरोना वायरस से बचने के उपाय लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकारी मशीनरी, समाज सेवी संस्थाएँ एवं जागरूक लोग सभी माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं। इसी बीच सीहोर पुलिस ने सोशल मीडिया पर नई पहल की है। एडिशनल एसपी समीर यादव स्लोगन लिखकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसके आलावा कई जानकारी दी जा रही है।
सीहोर के एडिशनल एसपी समीर यादव ने अपने फोटो के साथ एक पोस्टर सेंड किया हैं जिसमें उन्होंने लिखा “कोरोना वायरस से ना घबराएं, खुद बचें और सबको बचाएं। इसे साथ ही उन्होंने पुलिस कैप, डॉक्टर का इस्टेथोस्कोप और सफाईकर्मी की झाड़ू का चित्र बनाकर उस पर सेल्यूट लिखा है। पोस्टर में लिखा है “हाथ धोना, जिंदगी से हाथ धोने से बेहतर है, एहतियात करें,क्योंकि एहतियात इलाज से बेहतर है” एक अन्य पोस्ट में एसपी ने लिखा कि “घर में रहना, आईसीयू में रहने से बेहतर है” एहतियात करें, क्योंकि एहतियात इलाज से बेहतर है”। ” घर में रहें, सुरक्षित रहें”। पुलिस की इस मुहिम से कई लोग जुड रहे है और सही जानकारी को अपनी वॉल पर पोस्ट कर रहे है।