गांधी प्रतिमा विवाद: रीवा में छात्रों ने जड़ा कालेज गेट पर ताला
मध्य प्रदेश। प्रदेश के रीवा शहर में गांधी प्रतिमा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मामले को लेकर सोमवार को आक्रोशित छात्रों ने कालेज के मुख्य दरवाजे पर ही ताला डाल दिया और गेट के सामने धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि जिसने भी यह मूर्ति बनाई है उसके विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। मामले को लेकर कालेज प्रबंधन का कहना है कि जांच कराई जा रही है, इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यहां बता दें कि रीवा के आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में 30 जनवरी को गांधी प्रतिमा अनावरण किया जाना था। प्रतिमा के बनावट को लेकर छात्र विरोध पर उतर आए छात्रों का मानना है कि हॉलीवुड एक्टर से मेल खाती यह प्रतिमा है। छात्र सीधे तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि जिसने भी यह मूर्ति बनाई है उसके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।