कोरोना वैक्सीन के आने से लेकर लगने तक का होगा ड्रॉय रन
जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल में होगी कोविड-19 टीकाकरण की मॉक ड्रील
प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक का समय किया गया है निर्धारित
भोपाल। सीहोर जिला मुख्यालय पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियो को लेकर 8 जनवरी 2021 को ड्रॉय रन की जाएगी। जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन पर मॉक ड्रील कर भविष्य में होने वाली वैक्सीनेशन की तैयारियों को मूर्तरूप दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि ड्रॉय रन के लिए जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल आष्टा तथा सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज का चयन किया गया है। जिसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।
बनाए हैल्थ वर्कर और वैक्सीनेशन ऑफिसर
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल ने ड्रॉय रन तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन मॉक ड्रील के तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय ,सिविल अस्पताल आष्टा तथा नसरूल्लगंज में 25-25 हैल्थ वर्कर को टीकाकरण मॉक ड्रील के लिए चयनित किया गया है। तीनों संस्थाओं के लिए 5-5 वैक्सीनेशन ऑफिसर बनाए गए है। राज्य स्तर से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एस.एम.ओ. डॉ.एस.एम.जोशी को मॉनीटरिंग के लिए भेजा जा रहा जो जिला चिकित्सालय सीहोर तथा सिविल अस्पताल आष्टा मे सघन भ्रमण का ड्रॉय रन की विस्तृत समीक्षा करेंगे तथा रिपोर्ट राज्य स्तर पर सौपेंगे। जिला स्तर से सिविल अस्पताल आष्टा के लिए जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल तथा जिला चिकित्सालय सीहोर के लिए शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। ड्रॉय रन के लिए एक प्रत्येक सेंटर पर एक-एक वैक्सीनेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है जिसका दायित्व टीकाकरण की मॉक ड्रील का होगा, हितग्राही की कोविन एप इंट्री तथा हितग्राही सत्यापन के लिए एक-एक कर्मचारी की डृयूटी लगाई गई है। टीकाकरण के ड्रॉय रन के तत्काल उपरांत संबंधित हैल्थ वर्कर हितग्राही की कोविन एप में इंट्री की जाएगी तथा उसका सत्यापन भी वैरीफिकेशन रूम में किया जाएगा। एक ऑब्जर्वेशन कर्मचारी नियुक्त किया गया जिसे हितग्राही के ऑब्जर्वेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है