Madhy Pradesh

देश विदेश में घर बैठे दोस्तों ने कोरोना पर 9 भाषा में बना दी लघु फिल्म

 

 

[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]राखी नंदवानी[/mkd_highlight]

 

भोपाल । कोरोना संकट काल में कई लोग अवसाद से गुजर रहे है,कुछ करने का मन नहीं है,लेकिन कुछ लोग न केवल खुद को सरकारत्मक रखें हुए बल्कि अन्य लोगों को भी सरकारत्मक के लिए अनोखे काम करन रहे है। ऐसा ही कुछ किया भोपाल के स्टेडेंट्स ने। इनके देश विदेश में घर बैठ दोस्तों ने मिलकर कुल 9 भाषा में कोरोना पर एक लघु फिल्म कोरोना हारेगा देश जीतेगा बनाई है। यह फिल्म काफी पंसद की जा रही है।

इस लघु फिल्म में देश— विदेश के कुल 9 लोगों ने अपने अपने घर में अपनी भूमिका को शुट किया है। फिल्म में हिन्दी, भोजपुरी, गुजराती, पंजाबी, संस्कृत, अग्रेंजी, बंगाली,मराठी,राजस्थानी भाषा में कोरोना से बचाव के मंत्र बताए गए है।

–इन्होंने किया फिल्म में काम

इस लघु फिल्म में स्टीफनी मोर्चेल्ला ऑस्ट्रेलिया से, अभिषेक यादव बनारस , हिमानी कोष्टी अहमदाबाद , अमोल अधत महाराष्ट्र, जालम वीरा राजस्थान से, अगम मुखर्जी भोपाल से, अंकुर पांडे सागर से,जसप्रीत कौर ओर सत्यम मिश्रा भोपाल ने काम किया है। इन सभी दोस्तों ने फिल्म में अपनी भूमिका को स्वंय मोबाइल से रिकार्ड किया है।

–काफी पंसद की जा रही है फिल्म…

अब तक सिर्फ एक भाषा में लघु फिल्म बनाई जा रही है। कोरोना पर भी एक ही भाषा में अब तक कई लघु फिल्म बनाई जा चुकीं है,लेकिन यह पहली फिल्म जिसे नौ भाषा में बनाया गया है। जिसकी वजह से इसको हर प्रांत में देखा जा रहा है। खात तौर पर युवा काफी पंसद कर रहे है।

–कुछ अलग और अच्छा करने की चाह…

भोपाल में रहने वाले स्टूडेंट सत्यम मिश्रा कोरोना संकट में लोगों की कई तरह से सहयता कर रहे है। उन्होंने कुछ अलग और अच्छा करने की चाह में इस लघु फिल्म को बनाने की योजना बनाई और दोस्तों के साथ मिलकर यह फिल्म तैयार किया।

Related Articles

Back to top button