Madhy Pradesh

मप्र में भोपाल सहित पांच कोरोना मरीज, सात जिलों में लॉकडाउन

 

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल पांच मरीज पॉजीटिव पाए गए है। रविवार को पांचवां मरीज राजधानी भोपाल में मिला है। यहां एक लडकी लंदन से आई थी और प्रोफेसर कालोनी में रह रही थी। उसकी जांच होने पर कोरोना पॉजीटिव पायी गई। वहीं एयरपोर्ट पर कोरोना की संदिग्ध लडकी मिली है उसे जेपी अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद कलेक्टर तरण कुमार पिथोडे ने भोपाल में 24 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इसी तरह जबलपुर में एक परिवार के चार लोग कोरोना से पीडित हैं। मप्र के कुल सात शहरों में लॉकडाउन किया गया है जिसमें भोपाल,ग्वालियर, जबलपुर,नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी और बैतुल शामिल है। कुछ जिलों में परिवहन पर भी रोक लगाई है।

रविवार को राजधानी भोपाल में पांच दिन पहले 26 वर्षीय कानून की छात्रा 17 मार्च की भारत आई थी।। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग उसे ​ठीक बताकर जाने दिया। छात्रा दिल्ली से ट्रेन पकड कर भोपाल अपने घर प्रोफेसर कालोनी आ गई। रविवार को परिजनों ने जब प्रशासन की सहयोग से कोरोना जांच करवाई जब छात्रा की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई। प्रशासन ने छात्रा को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। कोरोना से पीडित छात्रा सीहोर और भोपाल में कई लोगों से मिली है। अब ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उनकी भी जांच की जाएगी। इसी तरह रविवार को ही एयर इंडिया की उडान से दिल्ली से भोपाल आई एक लडकी और 6 अन्य लोगों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। हलांकि अब तक इनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

-इन जिलों में लॉकडाउन

मप्र के जबलपुर, भोपाल,ग्वालियर, छिंदवाडा, नरसिंहपुर,सिवनी और बैतुल कुल सात जिलों में लॉकडाउन किया गया है। इन जिलों में दूध, सब्जी, राशान, दवा को छोडकर सब बंद है। परिवहन पर पंबदी है। सीमाएं सील कर दी गई है। कोई भी अंदर या बाहर नहीं जा सकता है। जरूरी हो तो प्रशासन से अनुमति लेकर ही जा सकते है।

Related Articles

Back to top button