Madhy Pradesh

सांप सिढ़ी के खेल से समझा रहे क्षय रोग को

टी.बी.हारेगादेश जीतेगा अभियान संचालित

भोपाल,    टी.बी.हारेगा, देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत सांप सिढ़ी का खेल खिलाकर जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा हैं। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.जे.डी.कोरी ने जानकारी दी कि साकारात्मक व्यवहार कैसा किया जाएं यह सांप सिढी के माध्यम से बताया जा रहा है। जिला चिकित्सालय परिसर में एसटीएस श्री प्रदीप भावसार तथा श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अस्पताल में पहुचने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बता रहे है कि खेल हमारे जीवन का एक जरूरी भाग है, फिर चाहे वे कोई भी या कहीं भी खेले। खेल में हमें हार-जीत के साथ ही मुश्किलों में लडने की क्षमता और जिंदगी भर काम आने वाला ज्ञान और अनुभव दे कर जाता हैं।

        डॉ.कोरी ने बताया कि पासा बोर्ड के माध्यम से टीबी से संबंधित दवा के साथ ही अच्छी खुराक भी महत्वपूर्ण है। दवा लेने में नागा या लापरवाही घातक है। परिवार व आसपास टीबी के प्रसार को रोक सकते हे। टीबी की जांच एवं उपचार एकदम निःशुल्क है। इसके साथ ही नकारात्मक व्यवहार साफ सफाई का ध्यान नहीं रखने से संक्रमण हो सकता है सहित कई प्रभावों को लेकर पांसा के माध्यम से अंकवार सांप सिढी खेल के माध्यम से आमलोगों को जागरूक किया गया है।

Related Articles

Back to top button