Madhy Pradesh

कोरोना काल में वेंटीलेटर पर आए कारोबार को दिवाली से मिली आॅक्सीजन

मध्यप्रदेश। प्रदेश में दीपावली का त्योहार परंपरा के अनुसार मनाया जा रहा है दीपावली का त्योहार बाजार में रौनक लेकर आया है तो वही कारोबार को भी आक्सीजन दे रहा है। प्रदेश के बाजारों में धनतेरस से लेकर अभी तक लोगों के द्वारा खरीदारी की जा रही है। बाजार में कोरोना के कारण से मार्च महीने से ही सबसे अधिक नुकसान का सामना सर्रानफा बाजार को करना पडा रहा था पर अब शहरों के साथ अंचल में दीवाली को लेकर बाजार में भीड़ रही। कोविड-19 महामारी को लेकर भी किसी भी प्रकार का डर नहीं रहा। त्योहार के चलते बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। पटाकों की दुकानों पर जमकर भीड लगी हुई है, दीपावली के पर्व पर हुई त्योहारी खरीदारी से कारोबार बढेगा तो वहीं बाजार भी मंदी के दौर से उबर रहा है।

Related Articles

Back to top button