Madhy Pradesh

श्बराब पीने से हुई मौत का आकड़ा पहुंचा 10 के पार

पोस्टमार्ट स्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात
मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुरैना में सोमवार को शराब पीने कई लोगों की हालत गंभीर थी, और करीब चार लोगों ने दम तोड दिया था। मंगलवार को जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा 10 के पार हो गया है। सोमवार को चार लोगों की मौत हुई थी जबकि मंगलवार सुबह तक कुल 10 लोग दम तोड़ चुके हैं। मरने वालों में 7 लोग मुरैना जिले के मानपुर तहसील के पृथ्वी गांव और छेरा गांव के हैं जबकि तीन लोग सुमावली के पावली गांव के बताए गए हैं। अभी पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। मुरैना में शराब पीने के बाद मौत से मंगलवार सुबह से हंगामा मचा हुआ है। मुरैना के जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं। लोगों ने पुलिस पर अवैध शराब न पकड़ने और खुलेआम शराब बिकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को संभाला। हाल ही में प्रदेश के उज्जैन में इसी तरह जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हुई थी। लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button