Madhy Pradesh

रसोई गैस की आग में खाक हो गई बेटियों की खुशियां

मध्यप्रदेश। एक माह बाद घर के आंगन में बेटी के विवाह की शहनाई गूंजती। मां पिता ने पेट काटकर विवाह के लिए पैसे जोडे,सामान एकात्रित किया। परिवार उस घडी का इंतजार कर रहा जब बेटी का घर संसार बस जाएगा,लेकिन रविवार की रात रसोई गैस की टंकी से निकली गैस ने बेटियों की खुशियों की राख कर दिया।
दरअसल, मप्र के सीहोर जिल के देवनगर कॉलोनी में रहने वाले बद्री प्रसाद महेश्वरी पिता रामनारायण के घर में बेटी क्षमा भोजन पका रही थी,तभी रसोई गैस की टंकी में गैस खत्म हो गई,उसने घर में मौजूद दूसरी टंकी लगाई। इस टंकी से गैस रिस रही थी। टंकी से रिस रही गैस ने आग पकड ली। आग लगते देख क्षमा घर के बाहर दौंड गई। कुछ देर में ही घर की पूरी तरह से आग की चपेट में था। परिवार की आखों के समाने में कुछ देर में ही बेटियों के विवाह के लिए रखे तीन लाख नगद रूपए और लगभग 10 लाख रूपए का सामान राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचा दमकल अमले ने आग को बुझाया। बद्री प्रसाद महेश्वरी पिता रामनारायण की अप्रैल माह में उनकी दोनों बेटियों क्षमा और खुशी का विवाह है। उसकी तैयारी के लिए घर में तीन लाख रूपए रखे थे और लगभग 10 लाख रूपए का सामान था।

Related Articles

Back to top button