Madhy Pradesh

कोविड 19 जागरूकता प्रदर्शनी : माडॅल की मदद से बताया अभी मास्क ही क्यों वेक्सीन है

 

मध्यप्रदेश। जब एक पुतले ने सांस छोड़ी उसके वाल्व लगे मास्क से रंगीन धुंआ दिखने लगा। एक पुतले ने जैसे ही छींका सामने स्थित दूसरा पुतला संकमित हो गया और उसमें लिखा आ गया कोविड-19 लेकिन जब दोनो पुतलों को मास्क लगाया गया और यही प्रयोग दोहराया गया तब संक्रमण नहीं आया। अगले प्रयोग में जब दरवाजे के हैंडिल को स्पर्श करने के बाद साफ दिखने वाले हाथों की जांच की गई तो वे लाल होकर संक्रमण को बताने लगे। इन हाथों को जब सामान्य पानी से धोया गया तो उसके संक्रमण दिखाने वाले रंग नहीं मिटा लेकिन जब हैंडवाॅश लिक्विड सोप का इस्तेमाल किया तो संक्रमण तुरंत समाप्त दिखने लगा।

सारिका के इस प्रकार के अनेक इनोवेटिव वर्किग माॅडल की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव जे एन कंसोटिया स्वयं चिनार पार्क पहुंचे। यहां प्रत्येक माॅडल की वर्किग एवं संदेष की प्रभाविता की सराहना करते हुये श्री कंसोटिया ने कहा कि वर्तमान में मास्क, दूरी एवं स्वच्छता न केवल कोरोना से बचाव कर सकता है बल्कि इससे अन्य बीमारियों के संक्रमण को कम करने में मदद मिल सकती है।
नेषनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि उन्होंने संक्रमण को रोकने के लिये सरकार एवं समाज और समाचार पत्रों के प्रयासों को और प्रभावी बनाने इन वर्किग माॅडल को अपनी टीम के साथ तैयार किये है। इनको वर्तमान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा घोषित दी इयर ऑफ अवेयरनेस ऑन साइंस एंडं हैल्थ के अंतर्गत आमलोगों को प्रत्यक्ष तथा मीडिया की मदद से प्रदर्षित किया जायेगा।

प्रदर्शनी क्यों है अलग बाकी से-

— इसमें 6 वर्किग माॅडल है जिनसे लगातार यह बताया जाता है कि जब मास्क नहंी
लगा हो तो संक्रमण फैलता है लेकिन मास्क लगा होने पर यह रूक जाता है
— वाल्व वाले मास्क की कमी को दिखाया जाता है।
— हैंडवाॅश द्वारा हाथ धोने से संक्रमण को मिटाने का प्रत्यक्ष प्रदर्षन दिखाया जाता है।
— बिना मास्क लगाये सड़कों पर आवाज लगाकर सामान बेचने वाले किस प्रकार संक्रमण फैला सकते हैं इसको एक वर्किग माॅडल से दिखाया गया है।
— पोस्टर प्रदर्शनी में विभिन्न संदेश को दर्शया गया है।
— कोविड संक्रमण को रोकने का संदेश देते 5 गीत गाये हैं। गीतों का गायन, लेखन एवं संगीत स्वयं सारिका घारू ने किया है। इनका भी प्रदर्षनी में गायन किया जाता है ताकि प्रदर्शनी में रोचकता बनी रहे।
— यह सम्पूर्ण प्रयास समाज के प्रति अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाने में बिना किसी बाहरी आर्थिक मदद के स्वयं सारिका का है।

Related Articles

Back to top button