Madhy Pradesh

मध्यप्रदेश में कोरोना और उपचुनाव का आपसी सांमजस्य

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन के अनुसार 12 अक्टूबर को प्रदेश में 1478 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। हालांकि मध्यप्रदेश में यह एक अच्छी बात है कि कोरोना संक्रमण और उपचुनाव का आपसी सांमजस्य नजर आ रहा है। मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित के मरीज बडी संख्या में निकल रहे हैं, लेकिन जिन जिलों में उपचुनाव में वहां कोरोना से काफी हद तक राहत है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन विधानसभा क्षेऋों में चुनवी रैली, आमसभा आदि आयोजन हो रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस पार्टी के दोनों ही बडे नेता यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि यह राहत भरी बात है कि इन उपचुनाव वाले जिलों में कोरोना ने कुछ राहत दे रखी है।
– जहां उपचुनाव है उन जिलों में कोरोना की स्थिति
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर जहां उपचुनाव है वहां 12 अक्टूबर को कोरोना आंकडों की बात करें तो मुरैना जिले में दो मरीज, अशोक नगर 3, गुना 2, दतिया 4, अनुपपूर 7, मंदसौर 8, छतरपुर 7, बुराहनपुर 2, खण्डवा 4, आगर 2, राजगढ 13, धार 12, देवास 15, इंदौर 453, रायसेन 47, सागर 27, शिवपुरी 20, भिण्ड 19, ग्वालियर में 54 मरीज निकले हैं। जबकि भोपाल के नजदीक सीहोर जिले में 106 मरीज सामने आए हैं, हालांकि यहां उपचुनाव नहीं है।

Related Articles

Back to top button