Madhy Pradesh
COVID-19 : कोरोना ने मध्यप्रदेश को फिर डाला चिंता में
मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित दो लाख के पार हो गए। बीते दिन भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज 432 नए संक्रमित मिले हैं। बीते आठ दिन से 300 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि प्रदेश में 1645 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब डबलिंग रेट का समय भी कम होने लगा है। अब डबलिंग रेट 77 दिन हो गया है। खास है कि ठीक एक महीने पहले 27 अक्टूबर को डबलिंग रेट 117 दिन का था। इस तरह इसमें कमी आई है। कम समय में मरीजों के दोगुने होने का समय घट रहा है।