Madhy Pradesh

पैसे मांगने की बात पर हुआ विवाद और गुस्से में मालिक ने कर दी अपने ही हाली की हत्या

मध्यप्रदेश। प्रदेश की सीहोर पुलिस को दो माह पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस खुलासे में सामने आया कि मृतक आरोपियों के यहां हाली का काम किया करता था और पैसे मांगने की बात पर हाली और मालिक के बीच झगडा हो गया था। जिसमें हाली की मौत हो गई और हत्या को छुपाने के लिए आरोपियों ने मृतक की लाश सडक किनारे फैंक दी थी।
सडक किनारे मिली थी लाश—
जानकारी अनुसार 29 दिसंबर 2019 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जाखाखेडी में चन्द्रशेखर स्कूल के पास मोइज हुसैन के खेत में रोड किनारे एक शव पड़ा है। सूचना पर थाना मण्डी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जाँच की गई। जांच में प्रथम द़ष्टया मामला मारपीट कर हत्या का पाया जाने से अपराध क्रमांक 473/19 धारा 302 भादवि का प्रकरण कायम किया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी, हत्या का कारण एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी के लिए निरंतर प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान सोशल मीडिया, रिश्तेदारों एवं दोस्तों के माध्यम से भावसिंह पिता भागीरथ मालवीय उम्र-35 साल निवासी कोडिया छीतू मंडी सीहोर के रूप में हुई। मृतक की शिनाख्तगी के पश्चात प्रकरण से संबंधित प्रत्येक साक्ष्य व साक्षियों से बारीकी से पडताल की गई ।
मृतक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में सायबर सेल से तकनीकी सहायता ली जाकर उसके रिश्तेदारों, दोस्तों एवं मृतक के नजदीकी तथा मृतक के द्वारा काम करने वाले लोगों से बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान कुछ संदेहियों पर शंका होने पर उनको हिरासत में लिया जाकर सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें मंयक उर्फ शैंकी पिता हिरदेश राठौर निवासी लोधी मोहल्ला गंज सीहोर तथा नकुल पिता नरेश राठौर निवासी राजौरिया मोहल्ला गंज सीहोर द्वारा मृतक की हत्या करना स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार को जप्त कर लिया है।

पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद—
आरोपी मंयक उर्फ शैंकी एवं नकुल द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक भावसिह उनके यहां कुछ साल पहले हाली का काम किया करता था। जिसने पैसों के लेन-देन को लेकर दिनांक 28 दिसंबर 2019 को शाम के समय शराब के नशे में उनके घर पर आकर पैसे की मांग कर झगडा करने लगा। जिस पर अक्रोशित होकर इन दोनों द्वारा भाव सिंह के साथ मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया जिसे अपनी अल्टो कार क्रमांक एमपी-04-सीसी-1755 में डालकर एकांत जगह ले जाकर खेत में पुनः उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो जाने पर लाश को छिपाने के उद्देश्य से ग्राम जाखाखेड़ी में चन्द्रशेखर स्कूल के पास मोइज हुसैन के खेत में रोड किनारे ले जाकर फेंक दिया गया। लाश के मिलने व पुलिस के द्वारा पकडे़ जाने के डर से हम दोनो शहर से बाहर चले गये ।
आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड:-
आरोपी शैकी उर्फ मंयक के विरूद्ध थाना कोतवाली सीहोर में मारपीट के चार प्रकरण पंजीबद्ध हैं, इस आरोपी वर्ष 2008 से अपराधिक गतिविधियों में इसकी संलिप्पता हैं। इसी प्रकार आरोपी नकुल राठौर के विरूद्ध थाना मण्डी में वर्ष 2019 में अपराध 364,34 भादवि. एवं वर्ष 2018 में थाना कोतवाली में रास्ता रोककर मारपीट करने का एक मामला दर्ज हैं ।
प्रकरण में थाना प्रभारी उनि अर्जुन जायसवाल थाना मण्डी सीहोर, सउनि आरसी तिवारी, आरक्षक सुरेश प्रजापति, आरक्षक महेन्द्र सिह, आरक्षक धर्मेन्द्र, आरक्षक मुकेश मेहरा, आरक्षक सुशील साल्वे, आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button