Madhy Pradesh
सीहोर जिले में रेत मफिया पर लगातार कार्रवाही
— रेहटी में पुलिस ने पकडी 4 जेसीबी मशीन
(बलराम सिसोदिया)
मध्यप्रदेश। सीहोर जिले में नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत निकालकर परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाही लगातार जारी है। मंगलवार को बुधनी और दोपहर बाद रेहटी में कार्रवाही की गई है। रेहटी में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में रेत खदानों पर छापे मारे गए। जिसमें 4 जेसीबी मशीन अवैध उत्तखनन करते पकडाई है। रहेटी पुलिस ने पहले भी रेत का अवैध करोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाही की है। इस समय पुलिस की कार्रवाही के चलते रहटी में रेत मफियाओं में हडकंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि बुधनी की जोशीपुर बगवाडा रेत खदानो पर डिप्टी कलेक्टर और खनिज अधिकारी ने जिला पुलिस बल के साथ छापेमारी की थी.
रेहटी पुलिस द्वारा रेत माफिया पर मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई बड़ागांव से चार जेसीबी मशीनों को जप्त किया गया। रेहटी थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि लगातार अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी मंगलवार को मिली सूचना पर रहती पुलिस आंबा पहुंची जहां पर दो मशीनों द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था पुलिस की गाड़ी देख कर ही दोनों जेसीबी मशीन बड़गांव की ओर भागी जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी को 3 किलोमीटर उनका पीछा कर कड़ी मकसद के बाद उन्हें पकड़ा गया वही बड़गांव में भी रहती पुलिस द्वारा दो जेसीबी मशीनों को रेत का अवैध उत्खनन करते हुए जब्त की गई। रेहटी थाना प्रभारी रविंद्र यादव लगातार कार्रवाई कर रहे हैं उन्होंने थाना प्रभारी रहती का चार्ज जब से संभाला है तभी से जुआ सट्टा और अवैध गतिविधियों पर काफी अंकुश उनके द्वारा लगाया गया है आज की गई कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
– क्या कहना है इनका
मंगलवार को रेत का अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी मशीन को जब तक किया गया है और उन्हें सलकनपुर चौकी में खड़ा करा दिया गया है। – ( रविंद्र यादव थाना प्रभारी रेहटी)