Madhy Pradesh

नहीं थम रहा कौओं की मौत का सिलसिला फिर मिले मृत

लगातार मृत मिल रहे कौंवो के कारण क्षेत्र में दहशत

 भोपाल। बुधवार को आई 6 कौओं की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। लेकिन अगले ही दिन क्षेत्र में अलग अलग जगह मिले मृत कौओं ने  एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढा दी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीहोर जिले की आष्टा तहसील की सांई काॅलोनी, अब्दुल्लापुर एवं पदमसी ग्राम से कौएं मत अवस्था में मिले है। पशु चिकित्सा विभाग के दल द्वारा सूचना के बाद तत्काल मृत कौओं को जप्त कर उन्हे गडडा खोदकर गाडनें की प्रक्रिया की गई। हालांकि बीते दिनों क्षेत्र में  मृत अवस्था में मिले 6 कौएं की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन लगातार पक्षियों की हो रही मौत पूरे प्रशासन के लिए एक पहेलीी बनकर रह गया ।

सर्तकता की दी हिदयात

कौओं की लगातार मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग क्षेत्र में सक्रियता बनाएं हुए है। सहायक चिकित्सा अधिकारी उदय सिंह माहेश्वरी ने बताया की विभाग इन कौओं की मौत हल्के में नहीं ले रहा है।  सभी पोल्टी फार्म संचालकों को हिदायत दी गई है की यदि मुर्गियों में किसी प्रकार की बीमारीयों के लक्षण या उनकी आसामयिक मौत होती है तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को दे।

प्रदेश में बढ रहे आकडे

अन्य राज्यों के साथ धीरे धीरे प्रदेश में भी बर्ड फलू के आकडे बड रहे है।जो सभी के लिए चिंता का विषय बने हुए है। इन बढते आकडो को देखते हुए क्षेत्रीय प्रशासन भी पूरी तरह सर्तक बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button