Madhy Pradesh

MP BY ELECTION – भाजपा का गणित न बिगाड दें कांग्रेस की आईटी सेल

मध्यप्रदेश। वर्तमान युग डिजीटल युग है। हर व्यक्ति हाईटेक हो गया है, घर बैठे ही वह दुनिया के हर कोने से जुडा है। यह डिजीटल युग सियासत में भी हावी है। अब चुनाव की जीत मुदृदों पर नहीं बल्कि आईटी सेल की सक्रियता पर निर्भर करती है। जिस पार्टी की जितनी मजबूत आईटी सेल होगी उसे उतना ही फायदा होगा। वर्तमान में मध्यप्रदेश के उपचुनाव की बात करें तो ​िफलहाल कांग्रेस की सक्रिय आईटी सेल भाजपा का गणित बिगाड सकती है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सिंधिय समर्थकों के इस्तीफा देने की वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं। आने वाले माह में मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होंगे। उपचुनाव में कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं और पाने के लिए सबकुछ है। इसी तरह भाजपा के सामने उपचुनाव में बेहतर करना चुनौती है। भाजपा को हर हाल में मध्यप्रदेश के उपचुनाव में जीत का परचम फहराना ही होगा। इन प्रयासों के चलते सत्ताधारी भाजपा के लो​कप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान हर दम सक्रिय हैं। जबकि कांग्रेस से भाजपा के रथ पर सवार हुए कांग्रेस के तात्कालिक नेता ज्योतिरादितय सिंधिया भी भाजपा में अपनी सियासी जमीन बनाने के चलते इस चुनाव को चुनौती मान रहे हैं।
– कभी कुर्सी खाली तो कभी थप्पड कांड
बात करें आईटी सेल की तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के पास आईटी सेल है। लेकिन यहां कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि इस उपचुनाव में कांग्रेस की आईटी सेल कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर सांवेर विधानसभा क्षेऋ में जनसभा के दौरान खाली कुर्सी या ​िफर थप्पड कांड। हर मामले में कांग्रेस की आईटी सेल भाजपा की आईटी सेल से आगे चल रही है। कांग्रेस आईटी सेल की काम करने की यदि यही रफतार रही तो आने वाले चुनाव परिणाम कुछ भी हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button