सीएम के जिले में सक्रिय हुई कांग्रेस, भाजपा जीत की खुमारी में
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव भले ही समय हो, लेकिन इसकी कांग्रेस ने तैयारियां शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्रह जिला मुख्यालय सीहोर पर शुक्रवार को कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेसियों ने निकाय चुनाव को लेकर खाका तैयार किया व जिम्मेदारी सौंपी। इधर भाजपा अभी मध्यप्रदेश उपचुनाव की जीत की खुमारी में ही नजर आ रही है।
उल्लेखीनीय है कि जैसे जैसे नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव करीब आरहे है राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारिया प्रारम्भ कर दी है। आज चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की स्थानीय निकाय समिति एवं मार्गदर्शन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समीतियो के सदस्तो सहित मोर्चा संगठन के अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के सदस्य जिले के सभी निकायों में पहुचकर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने बताया कि जो कार्यकर्ता वार्ड का चुनाव लड़ने की उम्मीदवारी के लिए जिला कांग्रेस कमेटी को अपना आवेदन अपने वार्ड के हर बूथ के दस दस कार्यकर्ताओ की सूची सहित प्रेषित करेंगे वही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने नगर के हर बूथ के तीन तीन कार्यकर्ताओ की सूची सहित आवेदन प्रस्तुत करेंगे। इस तरह चुनावी तैयारी हेतु कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी और संगठन के विस्तार का कार्य करेगी वही हर क्षेत्र में तैयारियों के लिए पार्टी अपने नेताओं को प्रभारी के रूप में तैनात करेगी। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती सहित अनेक नेता उपस्थित थे।