पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के बीच वर्चास्व की लडाई,एक गंभीर घायल
मध्यप्रदेश। पेंच टाइगर रिजर्व में दो बाघ के बीच वर्चास्व की लडाई चल रही है। इस लडाई में एक बाघ गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी गर्दन पर गहरा घाव हुआ है। जिसकी वजह से उसकी स्थिति कुछ ठीक नहीं है।
जानकारी के अनुसार पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के पार्क क्षेत्र में 26 जून को कालर्ड बाघ टी 1324 के निरीक्षण के दौरान उसके गर्दन के पृष्ठ भाग में एक बड़ा घाव एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी घाव देखे गए। बाघ को बेहोश कर उसका इलाज किया गया।
मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक ने बताया कि बाघ टी 1324 को ये घाव किसी अन्य बाघ से लड़ाई के कारण हुए हैं। इसे आगे के उपचार के लिए कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की स्थित उपचार केन्द्र के लिये भेजा गया है।
गौरतलब है कि जंगल में इलाकों को लेकर अक्सर बाघ,चीता,और शेर में वर्चास्व की लडाई होती रहती है। कभी कभी लडाई के दौरान किसी एक की मौत तक हो जाती है।