Madhy Pradesh

श्रमिक सम्मेलन में सीएम शिवराज का चुनावी भाषण, बोले- गरीब का कल्याण ही मेरे जीवन का ध्येय

भोपाल। गुना में आयोजित श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने संकल्प लिया है कि वर्ष 2022 तक प्रदेश में कोई भी गरीब बिना अपनी जमीन के नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश के हर गरीब के लिए स्वास्थ्य, रोजगार, कौशल, आवास, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार, गर्भवती श्रमिक बहनों को 6 से 9 माह की अवधि में 4 हजार और प्रसव के बाद 12 हजार रुपए देगी। जिससे वे आराम कर सकें और पौष्टिक भोजन से सेहत सुधार सकें साथ ही उनके शिशु भी स्वस्थ रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के साथ प्रदेश सरकार हर समय खड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर गरीब का किसी कारण हाथ-पैर खराब हो जाये, तो 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और अस्थायी अपंगता हो तो 1 लाख रुपये दिये जाएंगे।

विकास की गंगा बहाना ही मेरे जीवन का ध्येय
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि परिस्थितिवश अगर किसी की 60 साल से कम उम्र पर मौत हो जाए तो उसके परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीएम ने कहा कि गरीब का कल्याण और विकास की गंगा बहाना ही मेरे जीवन का ध्येय है।

Related Articles

Back to top button