MADHYA PRADESH : उज्जैन जहरीली शराब से 14 मौत के मामले में एसपी हटाये गए,सीएसपी निलंबित
मध्यप्रदेश। उज्जैन में जहरीली शराब के सेवन से 14 लोगों की मौत के मामले में पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार सिंह को हटाया गया है जबकि सीएसपी रजनीश कश्यक को निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि इस ममाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गृह विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेने के बाद हुई जांच में पुलिस अधिक्षक और सीएसपी पर जिम्मेदारी तय हुई है। जिसके बाद सीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि उज्जैन जिले में मजदूर सहित 14 लोगो की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। जिसमें खाराकुआं थाना क्षेत्र में पांच मजदूरों की मौत हुई। कोतवाली और महाकाल थाना क्षेत्रों में एक मजदूर और एक ठेला लगाने वाले आदमी की मौत हो गई थी। 24 घंटे में 14 लोगों की जहरीली शराब से मौत के बाद शहर में हंगामा हो गया। उज्जैन में जहरीली शराब से मौत के मामले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्ती दिखा रहे हैं। सीएम ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश। सीएम ने कहा कि मामले में लिप्त आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।