बेटियों के साथ दुराचार करने वाले को सरेआम फांसी की सजा दी जाए’
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर ‘कर्मश्री’ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने लोगों का आव्हान किया कि वे प्रदेश में बेटियों के मान-सम्मान बनाये रखने का संकल्प करें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि गुड़ी पड़वा के दिन ही हिंदू नव वर्ष मनाया जाएगा और इस दिन शासकीय छुट्टी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अपने त्यौहार को सही ढंग से मना सके इसीलिए सरकार ने अवकाश का प्रावधान रखा है।
पढ़ें:पूर्व विधायक ने दिग्विजय सिंह की सुरक्षा पर उठाए सवाल, नक्सलियों से बताया खतरा
उन्होंने कहा कि ‘कल मैं उज्जैन में था और मैंने वहां पर दो लाख 75 हजार दीप जलाए हैं क्योंकि विक्रम संवत्सर 2075वां साल है। यह हमारी परंपरा का वर्ष है, आज नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है इस समय सभी लोग शक्ति की आराधना और उपासना कर रहे हैं।
दुराचार करने वालों को होगी फांसी
साथ ही कहा कि, बेटियों को देवी मानने वाला इस देश में कुछ नरधर्म ऐसे पैदा हो गए हैं जो बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश की धरती पर हमने इसी साल कानून बनाया है जिसके अंतर्गत बेटियों दुराचार करने वाले को सरेआम फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश को सबसे अग्रणी राज्य बनाएंगे।
सम्मेलन में शामिल कवि
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कवि सम्मेलन का भी आनंद लिया राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवियों की कविताओं को बड़े ध्यान से सुना। नववर्ष के अवसर पर यह कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह और बड़ी संख्या में कविता प्रेमी उपस्थित थे।