Madhy Pradesh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले यह सुखद संकेत

भोपाल। प्रदेश में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह शुभ संकेत है कि हम प्रदेश में COVID19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं। पाजीविटी दर जो 24% तक पहुँच गई थी कल घटकर 10.68 % तक आ गई है। कुछ जिले 5% के अंदर आ गए हैं। लगातार पाज़िटिव केसेस की संख्या कम हो रही है। कल 7,106 नए केस आए और 12,345 स्वस्थ होकर गए जो सुखद संकेत है।
श्री चौहान ने कहा कि जनता से निवेदन है, विशेषकर ग्रामीण बहनों भाईयों से, किल कोरोना अभियान में सर्वे टीम घर-घर पहुँच रही है। अगर सर्दी जुकाम बुखार खांसी हो तो छुपाना नहीं है, तत्काल बताना है, ताकि दवाई का किट दिया जा सके, टेस्ट किया जा सके और उपचार प्रारंभ किया जा सके। अब निशुल्क इलाज हो रहा है मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में में, जरा भी संदेह हो तो छुपाना नहीं है तत्काल इलाज शुरू करवाना है, ताकि आप सुरक्षित रहें-स्वस्थ रहें।

इनपुट — जोरावर सिंह

Related Articles

Back to top button