अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े शिक्षक संघ के अध्यक्ष
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए. इस दौरान एसपी और एडीएम अध्यक्ष को मनाते रहे. काफी मान मनौव्वल के बाद उन्हें पानी की टंकी से नीचे उतारा गया.
दरअसल, अतिथि शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे हैं. इसी क्रम में विधानसभा घेराव से पहले अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभुचरण दुबे पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगे. अतिथि शिक्षक सामने धरने पर बैठ गए. और अध्यक्ष से नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे.
एसपी राहुल लोढ़ा औऱ ए़डीम माली अध्यक्ष को मनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े. काफी मान मनौव्वल के बाद शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभुचरण दुबे को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया.
बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के माफी मांगने की बात पर सहमति बनी. शाम तक मांगों को लेकर घोषणा की बात पर शंभुशरण नीचे उतरे बाद में शंभुशरण दुबे के साथ ही सारे शिक्षक धरना स्थल पर रवाना हो गए.