Madhy Pradesh

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुरहानपुर जिले के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरण सहित महिला शक्ति संगम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पिंक ड्राईविंग लाइसेंस, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए तथा महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को राजस्थान के झुनझुनू में किया गया था। भोपाल में 8 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में राष्ट्रीय पोषण मिशन पर प्रस्तुतिकरण दिया गया था। मिशन के अंतर्गत पोषण की स्थिति में सुधार के लिए आगामी 3 वर्ष में विशेष प्रयास किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button