स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट सिटिज़न तैयार करेगा मूल्य उपवन, 17 अक्टूबर को करेंगे मध्यप्रदेश के राज्यपाल मूल्य उपवन का उद्घाटन
मानव के संस्कार ही संसार की गुणवत्ता निर्धारित करते हैं। मन वचन कर्म में एकरूपता ही व्यक्ति की सत्यनिष्ठा है।अतः श्रेष्ठ स्वर्णिम संसार लाने के लिए मानव के संस्कारों को दिव्य व सत्यनिष्ठ बनाना आवश्यक है। वास्तव में यही स्मार्ट सिटिजनशिप है। इसी उद्देश्य से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सहनिकाय राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा अचारपुरा, भोपाल में मूल्य शिक्षा प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र(मूल्य उपवन) की स्थापना की जा रही है, जिसके प्रथम चरण का उद्घाटन मध्यप्रदेश के राज्यपाल के करकमलों द्वारा 17 अक्टूबर को होना है।
उक्त जानकारी मूल्य उपवन की प्रबंधक बी के किरण ने दी। उन्होंने आगे बताया कि प्रथम चरण में लगभग 100 प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। यह केन्द्र विज्ञान सम्मत ढंग से मूल्य शिक्षा प्रदान करने हेतु संस्थान का एक अनोखा पायलट प्रोजेक्ट है।
इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कार्यकारी सचिव एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष राजयोगी ब्रह्माकुमार मृत्युंजय जी संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू , राजस्थान से पधार रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के भोपाल जोन (मध्य भारत) की निदेशक, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश जी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
उद्घाटन अवसर पर ” स्वर्णिम युग के लिए नई शिक्षा” विषय पर शिक्षाविद सम्मेलन भी होगा।
उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्य,भोपाल के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े उद्यमी,विश्वविद्यालयों के कुलपति, मूल्य शिक्षा के फैकल्टी, शिक्षा जगत से जुड़े पदाधिकारी, शिक्षाविद, शिक्षार्थी एवं विद्यार्थी सहित लगभग 1000 लोग सम्मिलित होंगे।
मूल्य उपवन की विशेषताएं
- 200 और 1000 लोगों की क्षमता वाले दो सभागार, जिसमें से 200 क्षमता वाला सभागार प्रथम चरण में तैयार है।
- थॉट लैब जहाँ विचार की उत्पत्ति व प्रभाव पर विज्ञान सम्मत ढंग से प्रयोग और शोध होंगे।
- 36 लोगों की क्षमता वाला होस्टल, अभी निर्माणाधीन है
*स्टुडियो, जो कि निर्माणाधीन है।
*50 लोगों की क्षमता वाला मैडिटेशन हाल तैयार है
*100 लोगों की क्षमता वाला डाइनिंग हाल निर्माणाधीन है
*1000 लोगों की क्षमता वाला एम्फीथिएटर
आदि……
मूल्य उपवन द्वारा संचालित गतिविधियां
*तन मन धन से स्वस्थ समाज, जिसे स्वर्णिम संसार भी कह सकते हैं, के लिए सार्वभौमिक एवं शाश्वत वैश्विक मूल्यों को सहज व स्वाभाविक रूप से आत्मसात करने की व्यावहारिक क्रियाविधि सुनिश्चित करना।
- विद्यालयीन, महाविद्यालयीन छात्रों व शिक्षकों को मूल्य शिक्षा का प्रशिक्षण देना और सामाजिक समस्याओं के निदान में उनका प्रयोग कराना।
*समाज के सभी क्षेत्रों की सेवा हेतु कार्यरत शासकीय-अशासकीय निकायों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों हेतु मूल्य शिक्षा प्रशिक्षण।
*समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास, बुराइयों , को दूर करना। - नाशमुक्ति हेतु विशेष शिविरों का आयोजन करना
- सार्थक महिला सशक्तिकरण हेतु मूल्यनुगत प्रशिक्षण
*विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ mou कर मूल्य शिक्षा को क्रियान्वित करना।
*विभिन्न स्तरों पर मूल्य व अध्यात्म केन्द्रित ऑफ लाइन या ऑन लाइन सम्मेलन करना। - वैश्विक एकता, समरसता व सद्भावना हेतु कारगर प्रयास करना
*विचार के सभी आयामों पर विज्ञान सम्मत शोध करना ।