Madhy Pradesh

लटेरी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष,दो की हत्या

 

 

[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]वसीम उर्रहमान[/mkd_highlight]

मध्यप्रदेश । विदिशा जिल के लटेरी थाना क्षेत्र के गांव मलनिया में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी,डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान फायर भी किए गए। हमले में दो हत्यांए हुई है। जिसमें दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति शामिल है। जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है। उसका सरकार अस्पताल में इलाज रहा है। गांव में हुए खूनी संघर्ष से तनाव उत्पन्न हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 20 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत पृथक पृथक मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार लटेरी थाना क्षेत्र के गांव मलनिया एक ही समुदाय के अकरम और नवाब के परिवार के बीच कई सालों से रंजिश चल रही है। बुधवार की रात दोनों के पक्षों के कुछ सदस्यों के बीच कहा सुनी हो गई। कहा सुनी विवाद में तबदील होने के बाद दोनों ओर से जमकर लाठी डंडों चले। इस दौरान गोलियां भी चलाई गई। गांव में कई घंटों तक खूनी संघर्ष चलता रहा है। जिससे इलाके में दहशत का महौल बन गया। सुचना मिलने पर मौके पर टीआई लटेरी नितिन पटले मय बल के पहुंच गए और हालात को काबू में किया। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां राशिद और मंगल की मौत हो गई। गांव में पुलिस बल तैनात है ।

पुलिस ने बताया कि फरियादी अकरम की शिकायत पर आरोपी पप्पू, नवाब, राशिद, शाहरुख, ताहिर, अब्दुल सईद, वहीद, नासिर, हसीन, हसीन-अब्बू खां, खालिद के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 188 के तहत और फरियादी नवाब की शिकायत पर धारा 294, 147, 148, 149, 342, 302 के तहत प्रकरर्ण दर्ज किए है।

Related Articles

Back to top button