खबर का असरः गैंगरेप को ‘सहमति से संबंध’ बताने पर दो डॉक्टरों को नोटिस जारी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप मामले में एक बार फिर न्यूज18/ईटीवी की खबर का असर हुआ है.
छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में मर्जी से ‘शारीरिक संबंध’ बनाने का जिक्र करने के मामले में कमिश्नर ने दो डॉक्टरों को शोकॉज नोटिस जारी किए है.
दरअसल, न्यूज18/ईटीवी के भोपाल गैंगरेप मामले में बड़े खुलासे के बाद हड़कंप मच गया. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में लिखा गया है कि आरोपी के मुताबिक पीड़िता की मर्ज़ी से शारीरिक संबंध बनाए गए, जबकि मेडिकल रिपोर्ट सिर्फ चोट या स्पेसिमन के डिस्क्रिप्शन के लिए होती है.
गैंगरेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में लिखी गई शब्दावली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर करण पीपरे के मुताबिक ये लिखने में हुई एक गलती है जिससे अर्थ का अनर्थ हो गया है.
मामले में हंगामा मचा तो सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर करण पीपरे बचाव में आ गए. डॉक्टर पीपरे के मुताबिक वो मामले की जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ अफसरों को भेजेंगे.