Madhy Pradesh
महिलाओं पर बढ़ते अपराधों पर विधानसभा में चर्चा को तैयार हुई सरकार
भोपाल। मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर विधानसभा में चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेसी विधायक गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। हंगामे के बाद सरकार चर्चा के लिए तैयार हो गई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा कर कहा कि महिला अपराध और भोपाल सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक दिसंबर को नियम 130 के तहत चर्चा कराई जाएगी।
उधर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बुधवार को सदन में दिए बयान को लेकर बवाल मच गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव और उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कल नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर को बंधुआ मजदूर कहा था। अगर अजय सिंह ने इस पर खेद नहीं जताया तो उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा।