भोपाल हाट में आदि महोत्सव भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) द्वारा आयोजित
ट्राइफेड न्यूज़ भोपाल : |भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) द्वारा भोपाल हाट में 19 से 31 दिसंबर तक आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 28 राज्यों के लगभग 100 आदिवासी कलाकार अपने क्राफ्ट, कल्चर और कुजिन को प्रस्तुत करेंगे। ट्राइफेड के एमडी प्रवीर कृष्ण ने बताया कि शहरवासियों को तेलंगाना, महाराष्ट्र, उड़ीसा, नार्थ-ईस्ट सहित अन्य राज्यों का आदिवासी भोजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा जो उन्होंने पहले नहीं चखा होगा। महोत्सव में ट्राइबल, टेक्सटाइल, ज्वेलरी, पेंटिंग्स, मेटल क्राफ्ट, स्टोन पॉटरी, केन और बैंबू उत्पाद, मेटल क्राफ्ट, गिफ्ट, नेचुरल और आर्गेनिक उत्पाद खास रहेंगे। इसके अलावा मेले में जनजातीय नृत्य व संगीत का आयोजन शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक होगा।
ट्रायफेड, नई दिल्ली के एमडी प्रवीर कृष्ण ने संस्था की गतिविधियों पर नजर रखेंगे । ट्रायफेड के संचालक मण्डल के सदस्य यशवंत सिंह दरबार और क्षेत्रीय प्रबंधक जे.एस. शेखावत ने आदि महोत्सव सभी शहर वासियों को अधिक से अधिक संख्या ने पधारने की अपील की और यह उम्मीद जताई की आदि महोत्सव मे आए सभी आदिवासी कलाकार की अधिक से अधिक विक्री होगी।