Madhy Pradesh

भिंड में शहीद जितेंद्र और रामकृष्ण को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

भिंड। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए रामकृष्ण सिंह और जितेंद्र सिंह की पार्थिव देह दिल्ली से हेलिकॉप्टर द्वारा भिंड लाई गई। यहां से एक शहीद रामकृष्ण की देह को मुरैना के लिए रवाना किया गया। सीआरपीएफ के आईजी सहित अनेक अधिकारी हैलीपेड पर मौजूद हैं। शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनकी देह को घरों के लिए रवाना कर दिया गया।

सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के एंटी लैंडमाइन व्हीकल को निशाना बनाकर धमाका किया था। घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए और मलबा चारों तरफ फैल गया। धमाके में 9 जवान शहीद हो गए थे। बुधवार सुबह रायपुर में सीएम डॉ रमन सिंह और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उनकी देहों को घर के लिए भेजा गया।

Related Articles

Back to top button