वर्षों से शीतला माता मंदिर पर किया जा रहा है भंडारे का आयोजन
( वसीम उददीन )
मध्यप्रदेश। सीहोर जिले के अहमदपुर में पिछले 3 वर्षों से शीतला माता मंदिर पर गुप्त नवरात्रि में हवन पूजन कर महाप्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया गया जो कि सुबह सुबह 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जो कि देर रात्रि तक चलता रहा शीतला माता मंदिर पर भंडारे का कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाता है। शीतला माता मंदिर के पुजारी देवेंद्र पाराशर ने बताया कि गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य में पिछले 3 वर्षों से निरंतर यहां पर हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है जो कि यहां पर निरंतर चालू है पुजारी का कहना है कि यहां पर लोगों की मान्यता भी पूरी होती है पुजारी ने बताया कि शीतला माता मंदिर के दरबार में निसंतान लोगों को भी संतान प्राप्ति हुई है, दूर दराज से भक्तगण माता के मंदिर में आते है और उनकी मानो कामना पूरी होती है।