Madhy Pradesh

मप्र ने किशोरों के टीकाकरण में रचा इतिहास, पहले दिन 7 लाख 71 हजार ने लगवाया टीका

भोपाल। कोरोना का टीका लगवाने को लेकर प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों ने सोमवार को पहले ही दिन जमकर उत्साह दिखाया। राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में टीका लगाने की व्यवस्था की गई थी। प्रदेश के कुल 48 लाख किशोरों में से पहले दिन 15 लाख को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। प्रदेश में रात 11 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक सात लाख 71 हजार किशोरों को टीका लगाया गया। भोपाल में 17 हजार 790 किशोरों को टीका लगाया गया। किशोरों को टीका लगाने में भी मध्यप्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देश में सबसे ज्यादा टीका मध्यप्रदेश में ही लगा है। इसके बाद क्रमश: गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान है। प्रदेश के एक दर्जन जिलों में 100 फीसद से ज्यादा लक्ष्य पूरा हुआ है, जबकि आठ जिले ऐसे हैं जहां लक्ष्य के मुकाबले 50 फीसद किशोरों को भी टीका नहीं लग पाया है। मंगलवार को दूसरी बीमारियों से बचाने का टीका लगाया जाता है, इसलिए मंगलवार को किशोरों का टीकाकरण कम केंद्रों में होगा। शुक्रवार को भी यही स्थिति रहेगी।

किशोरों को टीका लगाने के अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन पहले ही चिन्‍हित स्कूलों में व्यवस्था कर ली थी। इसके लिए प्रदेश में 8667 स्कूलों में केंद्र बनाए गए थे। इनमें भोपाल के 185 केंद्र भी शामिल हैं। सभी केंद्रों पर सुबह से किशोरों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। टीका लगवाने के बाद उत्साहित बच्‍चों ने केंद्रों पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और इंटरनेट मीडिया पर उसे जमकर पोस्ट भी किया। इससे दूसरे साथी भी प्रेरित होकर स्कूल पहुंचे और टीका लगवाया। टीकाकरण के लिए स्कूलों में ही पंजीयन की भी व्यवस्था की गई थी।

डरना नहीं बल्कि कोरोना से लड़ना है : सीएम शिवराज

किशोरों के टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ करने भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल में मौजूद बच्‍चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के तीसरी लहर की आहट है, हमें इससे डरना नहीं, बल्कि लड़ना है। टीकाकरण हमें सुरक्षा प्रदान करता है। यह हमें अस्पताल में वेंटिलेटर पर जाने से बचाएगा। आज प्रदेश में कोरोना के 221 केस आए हैं। हमें बचाव करना है। कोरोना से सबसे बड़ी सुरक्षा वैक्सीन है। प्रदेश के 95 फीसद लोगों को टीके का पहला और 92 फीसद लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी बच्‍चों को 20 जनवरी तक टीके की पहली डोज लगाकर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान किया जाए। बच्‍चों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। विश्व के डाक्टरों और विज्ञानियों का मानना है कि मास्क वायरस से 90 फीसद तक सुरक्षा प्रदान करता है। टीकाकरण प्रभावी सुरक्षा चक्र है। अत: यह आवश्यक है कि टीकाकरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण कराए व मास्क लगाए और कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विज्ञानियों का आभार मानते हुए कहा कि अब तक देश में 140 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीका के डोज लगाए जा चुके हैं।

जिले जहां सौ फीसद से ज्यादा हुआ टीकाकरण

इंदौर, सागर ,छतरपुर, बालाघाट ,धार ,शिवपुरी, राजगढ; ,सिवनी, मंदसौर ,आगर मालवा, सीहोर और नरसिंहपुर

जिले जहां 50 फीसद से कम हुआ टीकाकरण

पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, खरगौन, कटनी और भिंड।

Related Articles

Back to top button