तीसरे दिन कौंओं के बाद अब बगुलों की मौत ने बढाई चिंता
तीसरे दिन कौंवे और बगुले के मिले शव
मध्यप्रदेश। इंदौर एवं मंदसौर में हुई कौओं की मौत के बाद हाई सिक्यिोरटी लैब आई जांच रिपोर्ट ने प्रषासन की नींद उडा दी। इन जांच रिपोर्ट सेंपल में बर्ड फलू के पाॅजिटीव लक्षण पाये जाने की पुष्टि हुई है। इसी बीच लगातार तीसरे दिन क्षेत्र में 13 बगुले एवं 9 कौओं का मत अवस्था में मिलने से एक बार फिर बर्ड फलू की आंषंकाओं को जन्म दे दिया है।
सीहोर जिले की आष्सटा तहसील हायक पशु चिकित्सा अधिकारी उदय सिंह माहेष्वरी ने बतया की रविवार को भोपाल लैब में भेजे गए मत कौओं की जांच रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जा सकेगी। इसी बीच मंगलवार को भी पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी रहा। जहां 13 बगुले क्षेत्र में मत अवस्था में पाये गए वहीं दूसरी और 9 कौएं भी मत मिले है। स्थिति को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अर्लट जारी किया गया है। जिसके तहत सभी पोल्टी फार्म संचालकों से मुर्गियों में किसी प्रकार की बीमारी या उनकी मौत होने की सूचना तत्काल विभाग को देने की हिदायत दी गई है एवं मत अवस्था में पाए गए पक्षियों गडडा खोदकर गाडने के निर्देष भी दिये गए है।