आखिर कैसे हो गई आसमान में उड़ते दो युवकों की मौत
आसमान की उचाई पर उड़ रहे दो युवकों की मौत का यह है कारण
मध्यप्रदेश। प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव चल रहा है। जहा पर पैराग्लाइडिंग भी की जा रही है। इंदिरा सागर बांध के बैक वॉटर पर बने पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू पर इन दिनों जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को पैराग्लाइडिंग कराने वाली मशीन के साथ असामान में उड़ रहे दो युवकों के साथ टूट कर जमीन पर आ गिरी। करीब 150 फीट की उचाई से गीरने से दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलो को उपचार के दौरान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हे मृत घौषित कर दिया। मरने वालों में एक इवेंट कंपनी सन ड्रेजर्स का कर्मचारी और दूसरा कंपनी के ठेकेदार का भाई है। मामले में कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है इन दिनों यहां बडी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है; इस घटना ने व्यवस्था पर सवाल खडे कर दिये हैं।