Madhy Pradesh

मध्यप्रदेश : जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, जानें पूरा मामला

गरीब की ज़मीन पर अवैध कब्जा कर रहे दबंग, लेखपाल, पुलिस सब ताकतवर के साथ

जमीन पर दबंगों का कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार

मध्यप्रदेश: हरदा जिले की खिड़किया तहसील गाँव मुहाल कलां में एक ग्रामीण की ज़मीन पर दबंग (अलका पति अशोक चौहान) ने अवैध कब्जा करने का मामला सामने आ रहा है जिसकी शिकायत किसान ने प्रशासनिक अधिकारियों से करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई फिर पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। मगर आज दिनांक तक उस मामले में कोई वैध कार्यवाही नहीं की गई है। यह है पूरा मामलाआपको बता दें कि मोहोल ग्राम निवासी अमर सिंह ने बताया कि उसके खेत में चना वह गेहूँ की फ़सल खड़ी हुई है जो कि अभी कटने की कगार पर है लेकिन कुछ दबंगों द्वारा उसकी ज़मीन पर कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत किसान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन अभी तक किसान की समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ है।क्या लिखा है शिकायत पत्र में थाना प्रभारी महोदय, थाना छिपावद ज़िला हरदा: जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं लीज राशि नहीं दिने जाने बाबत्। निवेदन है कि मैं प्रार्थी अर्जुन पिता नन्दराम निवासी ग्राम मुहाल कला, तह। खिडकीया, ज़िला हरदा का निवासी हूँ। मुझे प्रार्थी की कृषि भूमि जो कि ग्राम मुहाल कला, तह। खिडकीया, ज़िला हरदा में स्थित है।

सदर भूमि का खसरा नंबर हैं। रकबा है। सदर भूमि मेरी पुश्तेनी भूषि है। जो कि वर्तमान में मेरे स्वयं के नाम परसदर भूमि को मैंने अलका पति अशोक चौहान निवासी ग्राम मुहाल कला, तह। खिड़कीया ज़िला हरदा को सन् 2011 में लीज पर दिया था तथा प्रतिवर्ष रूपये 15, 000 / -रूपये देने का क़रार हुआ था। तब से मेरी उक्त भूमि अलका पति अशोक चौहान द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा है। मेरी ज़मीन को लीज पर दिए करीब 6 वर्ष हो गये हैं लेकिन उक्त व्यक्ति ने मुझे तय राशि में से एक रुपया भी अदा नहीं किया। मेरी अभी तक कुल लीज राशि रूपये 90, 000 / -हो गई हैं और मैं जब भी मांगने जाता हैं तो मुझे धमकीयाँ देता हैं तथा रूपये तो आयो तुन जो इन पटे हो कर लो। पुणे कहता है नि तेरी ज़मीन की तो मैंने रजिस्ट्री मैंने मेरे नाम से करवा ली हैं। ज़मीन चाहिए तो थाने जाओ,

अशोक चौहान आरोपी

कोर्ट जाओ। उसके बाद भी तुम मुझसे ज़मीन नहीं ले पागें। मेरी पहुँच बहुत उपर तक है।जिस महिला को मैंने ज़मीन लीज पर दी है वह ख़ुद शासकीय टीचर हैं तथा उसका पति कृषि कार्य करता हैं। श्रीमान् मेरी उम्र 90 वर्ष हो गई हैं, तथा उक्त भूमि ही मेरा एकमात्र सहारा हैं।अतः श्रीमान् जी मेरा विनम्र अनुरोध हैं कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही कर मुझे मेरी सम्पूर्ण लीज राशि एवं ज़मीन वापस दिलवाई जावे। यही निवेदन है।

दबंग देते है जान से मारने की धमकिया न्याय के लिए दर-दर भटक रहा अमर सिंह का परिवार वह बुजुर्ग 90 वर्षीय पिता। उसका कहना है कि गाँव की आबादी में उसकी ज़मीन है जिस पर गाँव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जबकि वह ज़मीन हमारे पूर्वजों की है। हम उस पर कई वर्षों से खेती कर रहे है अपना जीवपन यापन कर रहे है। साथ ही पीड़ित किसान का कहना है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उस ज़मीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। सिर्फ़ निराकरण का आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

                                                                                                      ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button