आस टूटी और फिर पैदल ही मप्र से झारखंड निकल पडे मजदूर
मध्यप्रदेश। रेल मंत्रालय की देखरेख में बिछाई जा रही तीसरी रेलवे लाइन के लिए बुधनी के तालपुरा ग्राम के पास बनने वाली टनल के काम में लगे मजदूर पैदल ही झारखंड के लिए रवाना हो लिए है। जब इनसे इस समस्या को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो ठेकेदार इन्हें झारखंड से सुरंग बनाने के काम के लिए लेकर आया था वह बिना पैसा दिए ही उन्हें छोड़कर भाग गया , अब हमारे पास खाने-पीने को कुछ भी नहीं है इसलिए वह पैदल झारखंड के लिए निकल पड़े हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधनी में थर्ड रेलवे लाइन का काम तो लगभग पूरा हो चुका है परंतु मृगन्नाथ बाबा की पहाड़ी को पार करने के लिए टनल बनाया जाना प्रस्तावित है इस सुरंग को बनाने का काम किसी मैक्स इंफ्रा नामक कंपनी ने लिया है हालांकि अब सरकार ने भी ऐसे निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने की बात कही है लेकिन बावजूद इसके ठेकेदार मजदूरों को छोड़कर भाग गया अब यह मजदूर भूखे प्यासे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।