Madhy Pradesh

मप्र की विज्ञान प्रसारक कठपुतिली के खेल के माध्यम से बता रही है कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाए

 

— ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर देती है कोरोना से बचने का संदेश

मध्यप्रदेश। कोरोना से लडाई में प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है,लेकिन प्रदेश  की एक विज्ञान प्रसारक कठपुतिली के खेल के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रभावी उपाए बता रही है। उन्होंने कई गांवों में कठपुतिली के खेल के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीणों में जगरूकता लाने के सफल प्रयास किए है।

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू कठपुतली और कार्टून कैरेक्टर के फेस मास्क के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं। कठपुतली के पात्र मास्क को उचित प्रकार से लगाने का संदेश दे रहे हैं तो छोटा भीम और मोटू-पतलू के कार्टून कैरेक्टर बच्चों के माध्यम से उनके परिवार के सदस्यों को बता रहे हैं कि वैक्सीन के गांव तक पहुंचने के पहले तक मास्क ही वैक्सीन है। सारिका विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर बच्चों, महिलाओं एवं ग्रामवासियों के बीच कठ पुतली शो का आयोजन कर रही हैं इसके साथ ही कार्टून कैरेक्टर के फेसमास्क की मदद से नाटिका का मंचन कर वर्तमान परिस्थितियों में रखी जाने वाले सावधानियों को समझा रही हैं। सारिका ने संदेश दिया कि मास्क को लगाने के लिये प्रशसनिक दंड या लाॅकडाउन का इंतजार करके आप अपनी जान को खतरे में डाल सकते हैं। जरूरत है कि अब जबकि कोरोना की वैक्सीन जल्दी ही आमलोगों तक पहुंच सकती है तो इन बचे कुछ दिनों में मास्क को शीतकाल का साथी ही मान लें।

— विवाह समारोह में कोरोना को न दें आमंत्रण

सारिका का कहना है कि वैवाहिक सीजन पुनः आरंभ हो गया है वैवाहिक कार्यक्रम का आमंत्रण कहीं कोरोना को न आमंत्रित करे इसकी जिम्मेदारी कार्ड देने वाले से अधिक प्राप्त करने वाले की है। इन कार्यक्रमों में लंबे समय तक उपस्थित न होकर सिर्फ शुभकामनायें पहुंचाकर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button