पूर्व मंत्री और दानदाताओं ने एकात्रित किए 70 लाख, प्रशासन आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने को तैयार नहीं – हरपाल ठाकुर
मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के आष्टा अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा 25 लाख रुपए की राशि जारी करने के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि एवं दानदाताओं द्वारा जिला प्रशासन को 70 लाख रुपए की दान राशि उपलब्ध होने के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट लगने के संबंध में अब तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं होने पर अखिल भारती कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रशासन से पूछा है की इतने कठिन समय में जब लोगों को ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता है और उसकी पूर्ति के लिए लगाए जाने वाले आक्सीजन प्लांट के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा दिए गए 25 लाख रुपए सहित जिला प्रशासन को 70 लाख रुपए की राशि उपलब्ध होने के बाद भी आष्टा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं होना समझ से परे है जबकि सीहोर जिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है यहां पर शासन एवं प्रशासन से इतनी गंभीर लापरवाही होना आश्चर्यचकित करती है।
हरपाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सीहोर जिला प्रशासन व भाजपा के जनप्रतिनिधियों से पूछा है की जब पूर्व सांसद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा द्वारा आष्टा अस्पताल मैं ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपए जारी करने की पूरी कार्रवाई 28 अप्रैल को कर दी गई एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं दानदाताओं सहित उक्त प्लांट के लिए अब तक 70 लाख रुपए की दान राशि की जानकारी जिला प्रशासन के पास उपलब्ध होने के बावजूद आक्सीजन प्लांट बनाने में इतनी देरी करने का क्या कारण है। जबकि सज्जन सिंह वर्मा जी ने आष्टा क्षेत्र के लोगों के सामान्य निवेदन मात्र पर तत्काल राशि जारी कर दी और कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है यह काम लोगों की मदद एवं सेवा के लिए तत्काल चालू होना ही चाहिए। जबकि सज्जन सिंह वर्मा जी तो विपक्ष के नेता है तो उनको राजनीतिक बयानबाजी करना चाहिए थी पर इसके उलट भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा झूठ बोला गया कि सज्जन वर्मा जी गुमराह कर रहे हैं वह राशि नहीं दे ही नहीं सकते जबकि होना यह चाहिए था कि सज्जन सिंह वर्मा जी के राशि देने के बाद ही बाकी जनप्रतिनिधि ने राशि जारी की है तो राजनीतिक बयानबाजी करने के बजाए सांसद और अन्य लोगों को मुख्यमंत्री और प्रशासन से बात करके तत्काल आक्सीजन प्लांट का काम शुरू कराना चाहिए था। पर अफसोस की सत्ता में बैठे लोग अभी भी विपक्ष की भाषा बोलते हैं।
मैं हरपाल ठाकुर यह दावे के साथ कहता हूं की यदि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी होते और कांग्रेस की सरकार होती तो सज्जन सिंह वर्मा जी अब तक आप सब लोगों को साथ लेते हुए आष्टा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम कबका शुरू करा देते।
हरपाल ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा सांसद,विधायक एवं कलेक्टर सीहोर से निवेदन किया है कि यह बेहद कठिन वक्त है इस महामारी के वक्त मे जब हमारे पास दान स्वरूप 70 लाख रुपए की दान राशि उपलब्ध है तो तत्काल मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाना ही चाहिए साथ ही आष्टा अस्पताल में सीटी स्कैन और अन्य जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाना चाहिए।
यह वक्त राजनीति का बिल्कुल नहीं है कृपया राजनीति मत कीजिए एक बात और हरपाल ठाकुर ने कही कि यदि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को 25 लाख रुपए की राशि आष्टा अस्पताल में देकर राजनीति करना होती तो अब तक वह पूरे प्रदेश के मीडिया और अन्य जगहों पर यह कहकर इस बात को प्रचारित कर देते कि हमारे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के हालत इतने खराब है कि मैंने अपनी निधि से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के आष्टा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 25 लाख रुपए की राशि दी है। क्या सज्जन सिंह वर्मा ने आज तक ऐसा कोई बयान या ऐसा कोई आरोप भाजपा के जनप्रतिनिधियों या शिवराज सिंह जी चौहान पर लगाया नहीं लगाया क्योंकि सज्जन सिंह वर्मा ने उनकी विधायक निधि से 25 लाख रुपए की राशि सिर्फ आष्टा क्षेत्र के प्रति उनकी जवाबदारी और उनके लगाओ को देखते हुए दिए हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने आष्टा क्षेत्र के लिए जब भी उनको मौका मिला तब हमेशा राजनीति को परे रखकर काम किया है।
हरपाल ठाकुर ने आगे कहा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साहब आप अति शीघ्र आष्टा अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का काम शुरू करवाइए इसके साथ ही मैं भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों और आष्टा क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन करता हूं कि आप सभी प्रशासन एवं मुख्यमंत्री जी से इस बात की अपील करें कि आष्टा क्षेत्र में जल्दी आक्सीजन प्लांट लगे जिससे हमारे क्षेत्र के मरीजों को जरूरत पडने पर तत्काल आक्सीजन उपलब्ध हो सके और भविष्य में हमारे क्षेत्र के किसी भी मरीज को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े मुझे उम्मीद है सब लोग यह अपील जरूर करेंगे और इस अपील का असर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं जिला प्रशासन पर होगा और वह जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए काम शुरू कराएंगे इसके साथ ही हरपाल ठाकुर ने कहा कि सज्जन वर्मा जी जो कहते हैं वह करते हैं और यदि आष्टा के ऑक्सीजन प्लांट के लिए उन्हें खुद भी मुख्यमंत्री से बात करना पड़े तो वह बात करने में भी पीछे नहीं हटेंगे पूरी कांग्रेस सेवा के भाव से यह प्लांट लगाने की मांग करती है।