Madhy Pradesh

कभी सोचा था ऐसा होगा? सडक पर पडे थे हजारों रूपए और किसी ने उठाने की हिम्मत नहीं की

 

मध्यप्रदेश। कभी किसी ने सोचा था कि चद रूपयों के लिए एक दूसरे का खून बहाने वाला इंसान सडक पर पडे हजारों रूपयों को हाथ तक नहीं लगाएगा। ऐसा हो रहा है..। भोपाल इंदौर हाइवे पर आष्टा के पास सडक पर 500 और 200 के कई नोट सडक पर पडे थे,जिसने भी देखे उसने उठाने की हिम्मत नहीं की। कई लोगों तक यह खबर पहुंची तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मी ने हाथ में मोजे पहनकर हजारों रूपए बरामद किए। पुजिस जांच कर रही है कि यह नोट क्यों और किसने यहां फेंके या फिर किसी के गिर गए है?

जानकारी के अनुसार इंदौर भोपाल हाइवे पर पगारिया घाटी के पास इंदौर भोपाल सड़क पर पांच-पांच सौ और दो- दो सौ के नोट देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। दअरसल पगारिया घाटी के पास बने मुकाती वेयरहाउस पर खरीदी चल रही है जा किसानों की ट्रेक्टर ट्रॉलियों की लंबी लाइन लगी हुई है नोटों को सड़क पर इस तरह पड़ा देख नोट कही कोरोनो वायरस से संक्रिमत ना हो इस डर के मारे या मौजूद लोगों ने नोटों को छुआ तक नही और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी । नोटों को सड़क पर पड़ा हुआ देख हर कोई डरा हुआ था, हर किसी के मन में ऐसी आशंका थी कि नोटों को गिराने के पीछे किसी की कोरोना फैलाने की गहरी साजिश तो नही है।
वही पुलिस ने बताया मौके पर पहुंच कर एहतियातन मुंह पर मास्क लगाए, ग्लव्स पहने और फिर इन नोटों को बड़ी ही सावधानी के साथ कैरी बैग में डाल लिया। नोटों को लेकर पुलिस थाने आ गई वही पुलिस ने बताया की पांच-पांच सौ और दो-दो सौ के नोट पड़े थे जो जिनकी अभी गिनती नही की गई है जो में 3000 रुपये के लगभग हो सकते है ।

 

 

       (  हुकुम सिंह मेवाडा की रिपोर्ट )

Related Articles

Back to top button