सिंधिया खेमे के 22 नेता बीजेपी में शामिल
दिल्ली। शानिवार को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 22 नेताओं ले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यत ग्रहण की है। सदस्यता ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में तुलसीराम सिलावट,गोविंद्र सिंह राजपूत,महेंद्र सिंह सिसोधिया, इमरती देवी, मनोज चौधरी, प्रभुराम चौधरी, प्रदुमन सिंह तोमर, एदल सिंह कंसाना, बिसाहूलाल सिंह,राजवर्धनसिंह दत्तीगांव सहित कुल 22 नेता शामिल है। यह सभी नेता पहले कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड कर निर्वाचित हुए फिर 15 माह बाद बेगलुरू चले गए। वहां से विडियो और पत्र के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया। इन सभी विधायकों का इस्तीफा मंजूर होने के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई और सीएम कमलनाथ को इस्तीफा देना पडा। कमलनाथ के इस्तीफे के ठीक एक दिन बाद यह सभी नेता दिल्ली पहुंचे जहां इन्होंने बीजेपी की शपथ ग्रहण की। अब यह बीजेपी नेता मप्र भी आएंगे।