2141 सैंपल बढ़े तो प्रदेश में एक दिन में बढ़ गए कोरोना के 53 मरीज
भोपाल । प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 171 मरीज मिले हैं। यह मामले 7298 सैंपलों की जांच में सामने आए हैं। एक मार्च को 257 मरीज मिले थे। इसके बाद यह सर्वाधिक है। इसके पहले सोमवार को प्रदेश में 5157 सैंपलों की जांच में 116 मरीज मिले थे। यानी 2141 सैंपल बढ़े तो 53 मरीज बढ़ गए हैं। प्रदेश में हर दिन 25 हजार सैंपल जांचने का लक्ष्य है, लेकिन हाल यह है कि यह आंकड़ा आठ हजार तक भी नहीं पहुंच पा रहा है। यानी लक्ष्य के मुकाबले एक तिहाई सैंपलिंग भी नहीं हो रही है। छोटे जिलों में हर दिन कम से कम 200 सैंपल लेने का लक्ष्य है। इसके बाद भी हाल यह है कि मंगलवार को 12 जिलों में एक भी सैंपल की जांच नहीं हुई है। बाकी 40 जिलों में से 32 में संक्रमित मिले हैं।
सबसे ज्यादा इंदौर में 547 सैंपल की जांच में 78 मरीज मिले हैं। इसके बाद भोपाल में 472 सैंपलों की जांच में 35 मामले सामने आए हैं। जबलपुर में 15 मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है। आंकड़ों से साफ है कि सैंपलों की संख्या बढ़ाई जाए तो मरीजों मी संख्या मौजूदा से तीन गुना तक ज्यादा हो सकती है। हालांकि, यह अच्छी बात है कि ज्यादातर संक्रमित गंभीर नहीं हो रहे हैं। अभी 901 सक्रिय मरीजों में से 21 ही (2.33%) अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं।
कहां कितने सक्रिय मामले
इंदौर — 435
भोपाल– 179
जबलपुर–84
सीहोर –29
खंडवा–21
ग्वालियर –18
इस समय मौसम हर तरह के वायरस फैलने के अनुकूल है। दूसरी बात यह कि छह से नौ महीने में कोरोनारोधी टीका का असर कम होने लगता है। इस कारण ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, यह भी टीका का ही असर है कि मरीज गंभीर नहीं हो रहे हैं। सबसे जरूरी है कि जिन्हें मामूली लक्षण भी दिखें तो फौरन आइसोलेट हो जाएं।
- डा. लोकेन्द्र दवे, विभागाध्यक्ष, छाती व श्वास रोग विभाग हमीदिया