Madhy Pradesh

एक जिले के 1522 युवा प्रदेश भर में आत्मनिभर बनने करेगें मैहनत

रोजगार मेले में हुआ 2064 आवेदकों का पंजियन

जिले के 1522 आवदेकों का प्राथमिक चयन

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भोपाल नाका सीहोर में किया गया। जिसमें 2064 आवेदकों का रजिस्ट्रेशन किया जाकर 1522 आवेदकों का विभिन्न कम्पनियों में प्राथमिक रूप से चयन किया गया। आयोजित रोजगार उत्सव कार्यक्रम में श्री इन्दर सिंह परमार (राज्य मंत्री) स्वतंत्र प्रभार, सामान्य प्रशासन विभाग, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता , पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण उपस्थित हुये। मेले में आने वाली कम्पनीयां एवं उनमें प्राथमिक रूप से चयनित आवेदक,   वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी द्वारा 22, ट्राइडेण्ट कम्पनी बुदनी द्वारा 76, सेल मेन्युफेक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड मेहतवाड़ा तह.जावर द्वारा 10, ओके लाईफ सीहोर द्वारा 22, दीपक फास्टनर्स लिमिटेड खोखरी सीहोर द्वारा 2, सिद्धपुर टेक्निकल द्वारा 36, शिवशक्ति बायो टेक्नोलाजी भोपाल द्वारा 28,अमलतास द्वारा 48, एम आई लाईफ स्टाईल द्वारा 48, सेनापति सेक्योरिटी सर्विसेस सीहोर द्वारा 6, एस.बी.आई लाईफ सीहोर द्वारा 276, भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर द्वारा 48, अंश सेवा समिति बैतूल द्वारा78, एजुकेटेड टेक्नोलॉजी साफ्टवेयर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सीहोर द्वारा 47, नवकिसान बॉयो प्लांटेक द्वारा 56, हर्बल लाइफ न्यूट्रीशन सीहोर द्वारा 40, एर्बट टेक्नोलॉजी सीहोर द्वारा 47,जॉब फेक्टरी इन्दौर द्वारा 40,एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद द्वारा 80,एम.डी.ए. मसाला उद्योग सीहोर द्वारा 147,आई टी सी प्रथम एजुकेशन द्वारा 59, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र सीहोर द्वारा 90, फीनिक्स जॉब कंसल्टेंट्स भोपाल द्वारा 56,सरेला एसोसियेट द्वारा 12, राइट वे एसोसिएट प्रा. लिमिटेड भोपाल द्वारा 53, डियरलाईफ इम्पावर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड सीहोर द्वारा 63 लायन फेब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड श्यामपुर जिला सीहोर द्वारा 17,एडराईड इंडस्ट्रीज भोपाल द्वारा 12, मेगनम ग्रुप भोपाल द्वारा 12, आवेदकों का चयन किया गया । आज रोजगार उत्सव कार्यक्रम में 29 कंपनियों में कुल 2064 पंजीयन हुए, जिसमें 1522 आवेदकों का प्राथमिक चयन हुआ एवं 242 आवेदकों का अंतिम चयन किया गया ।

Related Articles

Back to top button