MediaNational

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 27 जून को क्या हुआ था?

 

 

Today History (Today’s History) 27-JUNE

 

27 जून 1693 को महिलाओं की पहली पत्रिका “Ladies’ Mercury” लंदन में प्रकाशित हुई ।

27 जून 1839 को सिख सम्राज्‍य के संस्‍थापक महाराज रणजीत सिंह का निधन हुआ था ।

27 जून 1838 को राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म हुआ ।

27 जून 1869 को जर्मनी के मशहूर गर्भविज्ञानी हैंस स्‍पेमैन का जन्‍म हुआ था ।

27 जून को 1939 में 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले संगीतकार आरडी बर्मन का जन्म हुआ था।

27 जून 1957 को ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है. ये रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी।

27 जून 1964 को उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पीटी ऊषा का जन्‍म हुआ था।

27 जून 1991 को स्लोवेनिया के स्वतंत्र होने के 48 घंटे बाद ही उसके छोटे गणतंत्र में यूगोस्लाविया की सेना टैंकों और विमानों के साथ दाखिल हो गई, यूगोस्लाव सेना ने इटली, ऑस्ट्रिया और हंग्री से जुड़ती सीमा पार करने के चेक-पोस्ट पर कब्जा कर लिया और राजधानी लुबलियाना के हवाई अड्डे पर हमला बोल दिया।

Related Articles

Back to top button