Media

ई समाचार प्रेस रिपोर्टर कार्ड eSamachar PRESS Form

सबसे पहले तो आपको बता दें कि प्रेस कार्ड दो तरह के होते हैं।
पहला जिन्हें सरकार किसी समाचार पत्र और टीवी चैनल के लिए जारी करते हैं। ई समाचार अपनी फ्रंट लाइन टीम यानी प्रेस रिपोर्टरों को प्रेस कार्ड जारी करते हैं ताकि उन्हें खबर (समाचार) संकलन या न्यूज गेदरिंग में दिक्कत नहीं आए। जिससे आप ई समाचार के प्रतिनिधि के तौर पर सरकारी कार्यालयों मेें प्रवेश कर ले। अधिकारियों से बात करके खबरें ला सकें।

ई समाचार की ओर से डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी प्रेस कार्ड जारी किए जाते हैं ताकि देर रात में उनके आने-जाने अथवा कवरेज करने में पुलिस/प्रशासन किसी तरह की दिक्कत उत्पन्न नहीं करे। आप  शहरी या ग्रामीण दूर-दराज क्षेत्र से मीडिया में काम करने के इस्छुक है और आपकी योग्यता अगर 12वीं पास से कम है तो आप ‘समाचार मित्र’ बनकर काम कर सकते है!

आपको जानना चाहिए की प्रेस कार्ड के फायदे ‘ई समाचार प्रेस’ कार्ड से मिलते हैं। प्रेस कार्ड से आपको कवरेज का अधिकार (Right To Coverage) यानी ई-समाचार कार्ड धारक को विशेष अधिकार मिलते हैं। इसके अलावा तहसील, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रेस कार्ड (योग्यता अनुसार) ई समाचार जारी करते हैं।

अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए! मात्र 1000/- का सब्सक्रिप्शन प्लान से वैलिड प्रेस कार्ड प्राप्त कर सकते  है!  फीस पे करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें!

फॉर्म भरने में सहायता के लिए हमारी हेल्प लाइन नंबर : 8823808000 पर कॉल कर सकते है, डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद कार्ड 2 से 4 घंटे में प्राप्त हो जायेगा! वेबसाइट विजिट करे www.esamachar.in  ईमेल : esamachar24@admin

Form Link : eSamachar PRESS Form

Related Articles

Back to top button