Entertainment

‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ की रिलीज से पहले जानिए अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ने 20 दिनों में कर ली कितनी कमाई

नई दिल्ली। पैनडेमिक की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघर खुलने पर पहली बड़ी रिलीज फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है और इस दौरान फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब आगे सूर्यवंशी को आज रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 और कल रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ से मुकाबिल होना होगा। हालांकि, इससे पहले ही सूर्यवंशी सिनेमाघरों में दर्शकों के लौटने की उम्मीदों को ठोस आधार दे चुकी है।

24 नवम्बर को सूर्यवंशी ने रिलीज के बीसवें दिन 1.56 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते में चल रही फिल्म ने 20 दिनों में 183.75 करोड़ का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है और अक्षय कुमार की टॉप ग्रॉसर्स फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। सूर्यवंशी, अक्षय की पांचवीं हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म है। 5 नवम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने 26.29 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि ओपनिंग वीकेंड में 77.08 करोड़ जमा किये थे। पहले हफ्ते में फिल्म ने 120.67 करोड़ बटोरे और दो हफ्तों में 166.23 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था।

चौथे हफ्ते में सत्यमेव जयते 2 और अंतिम से टक्कर

तीसरे हफ्ते में सूर्यवंशी के सामने बंटी और बबली 2 थी, जो 19 नवम्बर को रिलीज हुई, मगर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म सूर्यवंशी को खास चुनौती नहीं दे सकी। अब चौथे हफ्ते में सूर्यवंशी के सामने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 और सलमान खान की अंतिम- द फाइनल ट्रुथ की चुनौती रहेगी।

मिलाप जवेरी निर्देशित सत्यमेव जयते 2 आज (25 नवम्बर) को सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। यह फिल्म देशभर में लगभग 2500 स्क्रींस पर उतारी गयी है, जबकि अंतिम कल यानी 26 नवम्बर को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। दोनों ही मास एंटरटेनर फिल्में हैं। इसलिए ट्रेड को आस है कि सूर्यवंशी की तरह ये फिल्में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाएंगी। 2019 के बाद सलमान अंतिम- द फाइनल ट्रुथ के साथ बड़े पर्दे पर लौटेंगे। सलमान की पिछली फिल्म राधे पे-पर-व्यू मॉडल के तहत जीप्लेक्स पर रिलीज की गयी थी।

Related Articles

Back to top button