पद्मावती’ के विरोध में राजस्थान का चित्तौड़गढ़ बंद, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली: संजयलीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर छिड़ा विवाद दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. कल फिल्म की रिलीज के विरोध में राजस्थान का चित्तौड़गढ़ बंद रहा. सर्व समाज के बंद के एलान के बाद जरूरी सेवाएं भी चालू नहीं थीं.
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ पर छिड़े विवाद को लेकर राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने सेंसर बोर्ड के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव से मुलाकात की. फिल्म की शूटिंग की शुरुआत ये ही ये विवादों में फंसी हुई है.
राजपूत कर्णी सेना के लोगों ने फिल्म के सेट पर खूब हंगामा किया था इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर संजयलीला भंसाली के साथ मारपीट भी की थी. दरअसल, ये फिल्म महारानी पद्मिनी के जौहर पर आधारित है और वो ये नहीं चाहते कि इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर के तथ्यों को पेश किया जाए.
जिसके लिए कुछ लोग फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म को लेकर चल रहे विवाद में केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी कूद पड़ी हैं. इस मामले में अपनी राय रखते हुए उमा भारती ने कहा है कि फिल्म को राजपूत समाज से न जोड़कर नारी की अस्मिता से जोड़कर देखें. इसके साथ ही उनका कहना है कि सभी पक्ष फिल्म पर अपनी आम सहमति बनाए.
फिल्म की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण महारानी पद्मिनी की भूमिका में नडर आने वाली हैं. साथ ही फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर महाराजा रावल रत्न सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म के पोस्टर और तीनों के फर्स्ट लुक रिलीज कर दिए गए हैं जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.